logo

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया 2 लाख का जुर्माना, ये है कारण 

HIGHCOURTNEW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को पत्थर खनन लीज रद्द करने के मामले में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ ने सरकार पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और राशि याचिकाकर्ता को देने का निर्देश दिया। साथ ही पलामू उपायुक्त और खान आयुक्ति का आदेश रद्द कर दिया, जिससे खनन लीज रद्द हुआ था। 

याचिकाकर्ता आनंद कुमार सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि उन्हें पलामू जिले में पत्थर खनन की लीज मिली थी, लेकिन बिना किसी सूचना या पक्ष सुने उनका लीज रद्द कर दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने पलामू उपायुक्त के आदेश का हवाला देते हुए लीज रद्द किया, लेकिन याचिकाकर्ता को संबंधित दस्तावेज तक नहीं दिए गए।
अदालत ने सरकार द्वारा तथ्य छिपाने पर नाराजगी जताई और कहा कि यह न्याय के खिलाफ है। अदालत ने साफ किया कि झारखंड लघु खनिज नियमावली की धारा 27 के तहत लीज रद्द करने का अधिकार उपायुक्त के पास है, लेकिन इस मामले में न तो कोई शो कॉज नोटिस दिया गया, न ही याचिकाकर्ता का पक्ष सुना गया।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News High Court Jharkhand Government Fine