logo

दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग, एक कोच जलकर राख; यात्रियों ने कूदकर बचाई जान 

TRAIN77.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

दिल्ली से दरभंगा आ रही दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गयी है। इसमें एक स्लीपर कोच पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आग उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन के आसपास लगी है। इससे दशहत में आये यात्री एक-एक कर ट्रेन से कूदने लगे। हालांकि ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं थी। इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया है। लोगों ने बताया कि सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गयी। इस वक्त शाम के छह बज रहे थे और ट्रेन की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा के करीब रही होगी। एस-वन कोच, जिसमें आग लगी है, उसमें 200 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे। हालांकि कोच में आग कैसे लगी, इस बाबत रेलवे की ओर फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। 

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में भी लगी आग! 

इधर, 12168 लोकमान्य तिलक के एक कोच में भी आग लगने की सूचना है। लोकमान्य तिलक के कोच में मिर्जापुर में आग लगने की खबर मिली। इससे यात्री दहशत में आ गये। हालांकि बाद में पता चला कि जनरल कोच के नीचे के पहिया से धुआं निकल रहा था। रेल अधिकारियों ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन के पहिया से धुआं निकल रहा था। धुआं निकलने के कारण ट्रेन को लगभग आधे घंटे तक रोक कर रखा गया।