logo

Atul Subhash suicide case : अतुल की पत्नी और सास पर FIR, गिरफ्तारी के डर से ससुराल वाले फरार; समस्तीपुर का निवासी है मृतक का परिवार

New_Project_(7).jpg

द फॉलोअप डेस्क  

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एक तरफ जहां अतुल के भाई की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी, सास और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली तो वहीं दूसरी तरफ देर रात अतुल सुभाष के साले अनुराग सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर फरार हो गए। बता दें कि अतुल का परिवार समस्तीपुर, बिहार के पूसा रोड का रहने वाला है। वहीं अतुल की पत्नी का परिवार जौनपुर से संबंध रखता है। 
सोशल मीडिया पर उनके भागने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि रात के अंधेरे में अतुल की सास निशा सिंघानिया कुछ दूर तक पैदल चलती हैं। इस बीच उनका साला अनुराग सिंघानिया बाइक लेकर आता है और फिर दोनों वहां से फरार हो जाते हैं। इससे पहले दिन भर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के परिजन मीडिया को धमकाते हुए नजर आए थे। परिवार के किसी सदस्य ने मीडिया से कोई बात नहीं की है।  
अनुराग के भाई ने चार लोगों पर किया केस 
इससे पहले अतुल के भाई विकास कुमार ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास निशा सिंघानिया, उनके साले अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस FIR के बाद इन सभी की गिरफ्तारी हो सकती है। इससे बचने के लिए ही सभी फरार हो गए हैं। 
क्या है पूरा मामला 
बता दें कि अतुल सुभाष पर उनकी पत्नी निकिता ने दहेज उत्पीड़न, हत्या का प्रयास समेत कुल 9 केस जौनपुर में दर्ज करवाए थे। अतुल सुभाष की शादी मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी। शादी के तीन साल बाद निकिता घर छोड़कर जौनपुर आ गई। जहां उसने 10 लाख रुपये दहेज मांगने का मामला दर्ज करवाया। उस वक्त अतुल सुभाष की सैलरी 40 लाख रुपये सालाना थी। लगातार नए केस और बार-बार अदालत से मिलती तारीख से तंग आकर अतुल सुभाष ने अपनी जान दे दी थी। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था कि वह बेंगलुरु से जौनपुर पेशी के लिए 120 बार जा चुके हैं।
 

Tags - atul subhash suicide casebengaluru suicide caseatul subhash caseatul subhash newsatul subhash suicideatul subhashtop newsbreaking newsatul subhash videohindi newsatul subhash suicide videobengaluru techie suicidelatest newssuicide notebengal