logo

सदन में BJP की भूमिका पर सीएम हेमंत का तंज, बोले - कामना करते हैं कि ये लोग सदमे से जल्दी उबरें 

cmmmmm.jpg

द फॉलोअप डेस्क

छठे विधानसभा का सत्र आज समाप्त हो गया। विधानसभा का ये विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चला। आज सत्र की समाप्ति के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया को संबोधित किया। सोरेन ने कहा कि सभी लोगो ने अपनी-अपनी बाते रखी है। ये पहला सत्र था, बजट सत्र और अच्छा देखने को मिलेगा।  विपक्ष के सवाल पर सीएम ने कहा कि विपक्ष अभी सदमे में है, मैं कामना करता हूँ कि वह सदमे से बाहर निकले। साथ ही राज्य की को बहत दिशा देने में विपक्ष भी अपनी भूमिका निभाएं। वन नेशन वन इलेक्शन पर सीएम ने कहा कि बहुमत है वह कुछ भी निर्णय ले सकते है वह अपने फैसले ले रहे है। लेकिन उन्हे ये ध्यान रखना चाहिए की इस फैसले का क्या  प्रतिफल निकलेगा। इंडी गठनधन में नेतृत्व बदलाव पर सीएम ने कहा कि सभी लोग एक साथ बैठेंगे तो बाते होंगी।
 

Tags - JHARKHANDNEWSJHARKHNDCMHEMANTSORENBJPJMM