logo

चंपाई सोरेन ने जतायी हेमलाल मुर्मू के बयान पर नाराजगी, कहा- मेरा अतीत आंदोलन से जुड़ा है

CHAMPAI_SOREN.jpg

द फॉलोअप डेस्क
विधानसभा के विशेष सत्र के चौथे और आखिरी दिन सदन में खूब बहस हुई। इसी बीच आज लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने भाजपा विधायक चंपाई सोरेन को लेकर बड़ी बात कह दी। इस पर अब राज्य के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है,“आज विधानसभा में एक ऐसे सदस्य ने मेरे खिलाफ असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया, जिसका नैतिक पतन हो चुका है। यह भाषा उनके संस्कारों को दर्शाती है। मैंने आंदोलन से लेकर सदन तक, हमेशा जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। अपने साढ़े चार दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में मैंने कभी भी, किसी के लिए ऐसी घटिया शब्दावली का प्रयोग नहीं किया।”

चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि मेरा अतीत आंदोलन से जुड़ा है और जीवन के हर मोड़ पर, पार्टी बदलने के बावजूद मुझे जनता का अपार समर्थन मिला है। शायद इसलिए वैसे लोग मेरी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं, जिनका अस्तित्व ही पार्टी विशेष के रहमो-करम पर टिका हो। झारखंड की जनता उनके इस बदजुबानी का जवाब देगी।

 

बता दें कि विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन जब लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने चंपाई सोरेन को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन को पता नहीं कौन सा भूत लग गया था कि बीजेपी में चले गए। चंपाई सोरेन की दस वर्षों बाद जेएमएम में वापसी होगी।

Tags - Hemlal Murmu Former CM Champai Soren Jharkhand Assembly Special session