द फॉलोअप डेस्क
फ्रीज में 8 साल के भाई की लाश, सोफे पर पिता का शव और घर से नाबालिग बहन गायब। जबलपुर की इस डबल मर्डर मिस्ट्री के पीछे क्या है, पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गयी है। मामला जबलपुर की सिविल लाइन स्थित मिलेनियम कॉलोनी का है, जहां सिर्फ रेलवे के कर्मचारी रहते हैं। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग बहन एक युवक के साथ घर से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है। इस आधार पर पुलिस ने कहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है औऱ बहुत संभव है कि लड़की ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने मासूम भाई औऱ पिता की हत्या कर दी हो। इसके बाद वो मौके से फरार हो गयी। मामला शुक्रवार का है लेकिन आज ये प्रकाश में आया है।
ये है पूरा मामला
पुलिस ने बताया है कि मृतक रेलवे कर्मचारी रामकुमार विश्वकर्मा की पत्नी की मौत हो चुकी है। वे अपनी नाबालिग बेटी औऱ 8 साल के बेटे के साथ रेलवे के इस क्वार्टर में रहते थे। शुक्रवार को रामकुमार के भाई को उनकी नाबालिग बेटी ने एक ऑडियो मैसेज भेजा कि किसी ने उसके पिता और 8 साल के भाई की हत्या कर दी है। मैसेज में बेटी ने बताया कि हत्या पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने की है। राजकुमार के भाई पिपरिया के रहनेवाले हैं। वहां से उन्होंने तुरंत अपने एक परिचित को इसकी खबर दी, जो कि जबलपुल में रहता है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। तब कहीं जाकर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया।
क्या बताया पुलिस ने
जबलपुर के एसपी आदित्य प्रसाद सिंह ने बताया कि रेलवे क्वार्टर का दरवाजा सामने से बंद मिला। वहीं पीछे के दरवाजे पर लगे ग्रिल को काटकर अंदर प्रवेश करने के निशान मिले हैं। शायद इसी पीछे के रास्ते से हत्यारा अंदर गया होगा। उन्होंने कहा कि आठ साल के बच्चे की लाश फ्रिज में पन्नी में लिपटी हुई मिली है। वहीं, राजकुमार की लाश खून से लथपथ अवस्था में सोफे पर पड़ी हुई मिली है। दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गयी है। कहा कि राजकुमार की बेटी गायब है। साथ ही, पड़ोसी का आऱोपी युवक भी लापता है। इससे लगता है कि दोनों ने मिलकर हत्या की है और मामला मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -
https://chat।whatsapp।com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn