डेस्कः
बजट पेश होने में कुछ ही मिनट बाकी है। देश के हर नागरिक को बजट का इंतजार है। सब बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिरकार उसके हिस्से में वित्त मंत्री के बही-खाते से क्या निकलकर आता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही संसद भवन पहुंच चुकी हैं । संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट होगा। हर किसी को ध्यान में रखकर इस बार का बजट बनाया गया है। ये गरीबों के लिए, मिडिल क्लास के लिए बेहतर करने वाला बजट होगा। संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद वित्त मंत्री संसद में बजट भाषण शुरू करेंगी। निर्मला सीतारामन इस बार 'बहीखाते' की जगह 'मेड-इन-इंडिया' iPad लेकर आईं है। बजट 2023 से उद्योगपतियों से लेकर आम लोगों तक को बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा,पिछले 2 सालों की तरह इस बार का बजट भी पेपरलैस होगा।