द फॉलोअप डेस्क
मुंबई में चल रही INDIA की तीसरी बैठक के दूसरे दिन 13 लोगों की समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में संजय राउत, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, अभिषेक बनर्जी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक आज दूसरे दिन भी जारी है। इस बैठक में विपक्षी दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। खास फोकस लोकसभा चुनाव और किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं, इस बात पर है। इसे लेकर ही अधिक चर्चा हो रही है। मुंबई में हो रही इस बैठक में महागठबंधन के संयोजक के नाम को लेकर भी चर्चा की जा रही है। वहीं बैठक में एक समन्वय समिति का भी गठन किया गया है। इस समिति में संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी जैसे कई बड़े नेता शामिल किए गए हैं।
एक साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
INDIA गठबंधन की मुंबई में हो रही बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। महागठबंधन की बैठक में सभी दलों ने फैसला लिया है कि जहां तक मुमकिन हो सभी दल एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। आपसी विवादों को दूर किया जायेगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N