द फॉलोअप नेशनल डेस्क
पंजाब में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जीत गये हैं। वे जालंधर सीट से विजयी घोषित किये गये हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो पंजाब की 13 में से एक सीट कांग्रेस के खाते में आ गयी है। यह नतीजा कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आया है। यहां की जालंधर सीट से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव जीत गए हैं। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी का मुख्य रूप से मुकाबला बीजेपी के सुशील कुमार रिंकू से था। रिंकी चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे।
इनसे रहा मुकाबल
बता दें कि रिंकू के अलावा इस सीट पर अन्य मुख्य प्रत्याशियों में शिरोमणि अकाली दल के मोहिंदर सिंह केपी, बसपा के बलविंदर कुमार और आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू थे। जालंधर आरक्षित सीट है। 1999 से लेकर 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन पिछले चुनाव में आप ने चुनाव जीता था। सुशील कुमार रिंकू सांसद निर्वाचित हुए थे जो कि अब बीजेपी में चले गये हैं।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -