logo

सड़क पर चल रहे झगड़े में चली गोली, बाइक से जा रहे है युवक को लगी 

deathhhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

फरीदबाद के इस्माइलपुर में दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर सामान खरीदने जा रहे नौवीं के एक छात्र को अचानक पेट में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि रास्ते में चार युवक झगड़ा कर रहे थे। उनमें से किसी ने गोली चला दी, जो बाइक से बाजार जा रहे छात्र के पेट में जा लगी। उसे गंभीर हालत में बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पल्ला थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायल छात्र की पहचान बसंतपुर कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय प्रियम ओझा के रूप में हुई है। प्रियम के पिता दयानिधि ओझा ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिला अंतर्गत रेवती ओझा का टोला गांव के रहने वाले हैं। वह बसंतपुर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं और वाहन चलाते हैं। उनके दो बेटे हैं। प्रियम बड़ा बेटा है और दिल्ली के मीठापुर स्थित राजकीय स्कूल में नौंवी क्लास का छात्र है। शनिवार शाम करीब 5 बजे वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर कुछ सामान खरीदने जा रहे जा रहा था। रास्ते में चार युवक आपस में झगड़ रहे थे। उनमें से ही किसी एक ने गोली चला दी, जो प्रियम के हाथ में लगते हुए उसके पेट में जा घुसी। इसके चलते वह बाइक से नीचे गिर गया। यह देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

Tags - Crimenewscrimepostcrimecarfire