logo

कोलकाता : बैठक के लिए बीजेपी ने किया राष्ट्रीय पुस्तकालय का इस्तेमाल ,तृणमूल ने उठाए सवाल

kolkata1.jpg

डेस्क :
बीजेपी बुधवार की शाम पुस्तकालय में अपनी राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक कर रही है। NDTV की एक खबर के मुताबिक़ इस मामले में  पुस्तकालय महानिदेशक के कार्यालय में संपर्क किया गया। लेकिन ,इस पर पुस्तकालय कार्यालय की ओर से कोई जवाब नहीं आया। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी पश्चिम बंगाल यात्रा का उपयोग भाजपा के भीतर असंतोष को दूर करने के लिए भी कर रहे हैं। उनका दौरा भाजपा के दो सांसदों बाबुल सुप्रियो और अर्जुन सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद हो रहा है। हाल ही में भाजपा में लॉकेट चटर्जी के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन वह कार्यक्रमों में नड्डा के साथ थीं। हाल ही में भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए जय प्रकाश मजूमदार कहते हैं कि नियम राष्ट्रीय पुस्तकालय को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते हैं।ऐसे में यहाँ बैठक करना उचित नहीं है। 

सौमित्र खान ने कहा हो रही हैं महत्वपूर्ण बैठक
भाजपा सांसद सौमित्र खान ने संवाददाताओं से कहा कि जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में हम 2024 का रिजल्ट सुनिश्चित करेंगे।इसी कड़ी में हमारी बहुत महत्वपूर्ण बैठकें हो रही हैं। चिनसुराह में वंदे मातरम भवन का दौरा करने के बाद नड्डा ने लेखक बंकिम चंद्र चटर्जी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे ऐसी जगह का दौरा करने का सौभाग्य मिला जहां लेखक बंकिम चंद्र चटर्जी ने जीवन के पांच साल यहां बिताये और अपनी बहुत सारी रचनाएं लिखीं।