logo

सियासत : BJP सांसद अर्जुन सिंह ने TMC ज्वॉइन कर ली, कहा- बंगाल के विकास के लिए जरूरी था

AITC.jpg

कोलकाता: 

विधानसभा चुनाव के बाद से ही पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ सियासी संग्राम थमता नहीं दिख रहा है। दरअसल, रविवार को बीजेपी के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये। राजधानी कोलकाता में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में अर्जुन सिंह ने टीएमसी का दामन थाम लिया। अर्जुन सिंह ने कहा कि एसी कमरों में बैठकर राजनीति नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए जमीन पर उतरना पड़ता है। कहा कि बंगाल में बीजेपी का कद गिर रहा है।

बंगाल बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष हैं अर्जुन
टीएमसी ने अर्जुन सिंह का स्वागत किया। ट्वीट कर लिखा कि बंगाल बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह का अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत है। कहा जा रहा है कि टीएमसी ज्वॉइन करने के बाद सोमवार को अर्जुन सिंह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। आगे की रणनीति तय की जायेगी।

 

टीएमसी ज्वॉइन करने का कारण बताया
टीएमसी ज्वॉइन करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब अर्जुन सिंह ने कहा कि मैं फिर से टीएमसी में शामिल हो गया हैं। टीएमसी ज्वॉइन करने के बाद अर्जुन सिंह ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को उपेक्षित करने का आरोप लगाया। कहा कि पश्चिम बंगाल में कई जूट मिलें बंद हो गईं। मैं इसके लिए लड़ाई लड़ी। कई बार बीजेपी के मंत्री को बताया। जूट उत्पादन से जुड़ी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को कई बार चिट्ठी लिखी लेकिन किसी ने नहीं सुना।

बीजेपी बंगाल में विकास नहीं चाहती है! 
अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी की चिट्ठी ने उन्हें बंगाल के लिए लड़ने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की इस लड़ाई को आगे बढ़ाना होगा नहीं तो बंगाल हार जायेगा। कहा कि बीजेप में रहते हुए कई मुश्किलों का सामना किया। बंगाल में बीजेपी द्वारा विकास को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। यही वजह से है कि मैंने टीएमसी ज्वॉइन करने का फैसला किया।