logo

बाबूलाल मरांडी ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर जताई नाराजगी, AAP और इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना 

babulal32.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर, जब पूरा देश संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहा था, तब पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी मूर्ति तोड़े जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस कायराना हरकत ने न केवल बाबा साहब के सम्मान को ठोस पहुंचाई, बल्कि भारतीय संविधान और दलित समाज का भी अपमान किया है। 

उन्होंने कहा कि यह घटना सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन की नीयत और बाबा साहब के प्रति उनकी कथित निष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हाथ में संविधान लेकर हर जगह घूमने वाले राहूल गांधी और हर मंच पर  दलितों के अधिकारों की बात करने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं की चुप्पी इस मामले में शर्मनाक है। 

Tags - Babulal Marandi Punjab Amritsar Bhimrao Ambedkar AAP India Alliance