logo

सभी 5 सीटें जीतने पर चिराग पासवान को अमित शाह ने किया फोन, कहा...

chirag04.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

चिराग पासवान की पार्टी के सभी 5 सीटों को जीतने पर गृहमंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान को फोन किया है। चिराग पासवान ने इस बाबत बताया कि शाह ने दिल्ली में कल होने वाली एनड़ीए की बैठक में उनको आमंत्रित किया है। बता दें कि चिराग पासवान ने हाजीपुर से लोकसभा चुनाव जीत लिया है। चिराग पासवान ने आगे कहा कि उनकी पार्टी पीएम मोदी से किसी तरह की बार्गेनिंग नहीं करेगी। कहा कि हम बिना किसी शर्त के पीएम मोदी को अपना समर्थन देंगे। कहा, उनकी पार्टी ने सभी 5 सीटों पर पीएम मोदी की बदौलत ही चुनाव जीत पाई है। 

इन सीटों पर चिराग की पार्टी को मिली है जीत 

बता दें कि कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर ने 5 सीटों पर उम्मीवार खड़े किये थे। इन सभी पर पार्टी को जीत मिली है। ये सीटें हैं, हाजीपुर (सु), वैशाली, जमुई (सु), खगडिया और समस्तीपुर (सु) लोकसभा सीट। हाजीपुर से प्रत्याशी चिराग पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के शिवचंद्र राम को हराया। समस्तीपुर में शांभवी चौधरी ने कांग्रेस के सन्नी हजारी को मात दी। वहीं, जमुई से अरुण भारती अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की अर्चना कुमारी को पराजित किया। वैशाली संसदीय सीट से लोजपा-आर की उम्मीदवार वीणा देवी ने राजद उम्मीदवार और पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को हार का रास्ता दिखाया है। 

 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Lok Sabha ElectionChirag PaswanElection CommissionAmit Shah