logo

महाकुंभ पहुंचे अभिनेता विक्की कौशल, संगम में स्नान कर फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद

fder.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘छावा’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने भगवान के सामने सिर झुकाकर अपनी फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। जानकारी हो कि 14 फरवरी यानी कल विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज होने वाली है।मिली जानकारी के अनुसार, विक्की ने त्रिवेणी संगम में स्नान करने से पहले पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान एक्टर ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि कब यहां आने का मौका मिलेगा। अब आए हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हमें महाकुंभ का हिस्सा बनने का मौका मिला।

वहीं, प्रयागराज जाने से पहले विक्की और छावा में उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने गोल्डन टेम्पल का दौरा किया था। इसके अलावा विक्की ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में शिवलिंग की पूजा भी की थी। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही है। अब तक 3,42,808 से अधिक टिकट बिक चुके हैं, जिससे फिल्म ने 9.8 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई कर ली है।

Tags - Mahakumbh Actor Vicky Kaushal Triveni Sangam Film Promotion Chhaava National News Latest News Breaking News