logo

ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, लाश लेकर जब पुलिस घर पहुंची तो दिखा दहला देने वाला दृश्य, क्या है मामला

DEATH9.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कर्नाटक के मंगलुरु शहर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस एक युवक का शव पहुंचाने उसके घर गई। बता दें कि शहर के मुल्की पुलिस थानाक्षेत्र के पक्षीकेरे इलाके में एक युवक ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया। युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और 4 साल के बेटे को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद युवक ने खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जानकारी शनिवार को पुलिस अधिकारी ने दी। मंगलुरु पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने इस वारदात का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी
इस मामले में पुलिस ने बताया कि 8 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर 32 वर्षीय कार्तिक भट्ट ने मुल्की पुलिस थानाक्षेत्र के कलापुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। इसमें पुलिस ने कहा कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के कारण, शुरूआत में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। साथ ही घटनास्थल से भी युवक का पहचान पत्र या कोई दस्तावेज नहीं बरामद हुआ था। फिर सुबह घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकल की चाभी मिली, जिससे पुलिस को शक हुआ कि यह चाबी मृत युवक की हो सकती है। युवक ने मोटरसाइकिल को संभवत: घटनास्थल के पास ही खड़ा किया होगा।इसके बाद पुलिस ने आस-पास की जगहों में जब खोजबीन शुरू की तो पुलिस को एक गाड़ी मिली जिसमें चाभी लग गई। जब पुलिस ने गाड़ी का पंजीकरण विवरण निकाला, तो जिस व्यक्ति की फोटो निकली वह मृतक के चेहरे से मिलती थी। इस तरह पुलिस ने मृतक की पहचान कार्तिक के रूप में की। पंजीकरण विवरण के माध्यम से पुलिस को मृतक के घर का पता भी मिल गया। इसके बाद पुलिस उसके घर पक्षीकेरे पहुंची।

घर का नजारा देख उड़े पुलिस के होश
बता दें जब पुलिस कार्तिक के घर पहुंची, तो वहां का नजारा देख दंग रह गई। वहां पुलिस को कार्तिक की पत्नी और बेटे का शव मिला, जिन पर चाकू से वार किए जाने के निशान थे। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान एक कमरे में छत के पंखे से एक साड़ी भी बंधी हुई मिली, जिससे ऐसा लग रहा है कि किसी ने आत्महत्या का प्रयास किया है। 

वहीं, पुलिस को जांच में घटनास्थल से एक सुइसाइड नोट मिला है। इस नोट में कार्तिक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की बात स्वीकारी है, फिर आत्महत्या करने की बात भी लिखी है। इस मामले में पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, अबतक घटना के असल कारणों का पता नहीं चल सका है।

Tags - Mangaluru Karnataka Crime News Double Murder Suicide National News Latest News