logo

महाकुंभ से लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे मौत, एक साथ टकराये 3 वाहन; यहां हुई दुर्घटना

567ैेू.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय सभी मृतक महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच ट्रैवलर गाड़ी की एक सीमेंट लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। घटना सिहोरा के मोहला और बरगी के बीच की है।

बताया जा रहा है कि सभी मृतक आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं, जो संगम में स्नान करने प्रयागराज गए थे। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैवलर गाड़ी में सवार सातों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कई लोग घायल हैं। इस दौरान  एक अन्य कार भी ट्रक से टकरा गई।

DM और SP भी कर रहे निगरानी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। फिर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है। पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही DM और SP समेत अन्य अधिकारी भी राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। जानकारी हो कि सभी घायलों को सिहोरा के सरकारी अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।सीएम मोहन यादव ने भी जताया 
इस दर्दनाक सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Tags - Jabalpur Tragic Road Accident 7 Died CM Mohan Yadav National News Latest News Breaking News