logo

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दबे, बचाव कार्य में जुटा प्रशासन 

GLACIER.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तराखंड के चमोली जिले के माना गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए। राहत की बात यह है कि 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बाकी 47 मजदूरों की तलाश जारी है। 

बचाव कार्य में मौसम बाधा बन रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे राहत अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। बावजूद इसके एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। फिलहाल, बचाव दल तेजी से मलबे में फंसे मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन पूरी ताकत के साथ राहत कार्य में लगा हुआ है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।

Tags - Uttarakhand News Uttarakhand Hindi News Uttarakhand Latest News Glacier breaks 57 laborers buried