द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे का शिकार हुए एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला जख्मी हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे कैसरगंज थाना के बहराइच-लखनऊ हाईवे के करीम बेहड़ गुप्ता ढाबा के पास की है।
बताया जा रहा है कि हादसा डंपर और कार में टक्कर की वजह से हुआ। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक और फौजी समेत एक ही परिवार के 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को आनन-फानन में कैसरगंज CHC में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मृतकों की हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय कार सवार मटेरा चौराहा के रहने वाले 28 वर्षीय अबरार, उसकी पत्नी 25 वर्षीय रूकैया, पिता 65 वर्षीय गुलाम हजरत, 60 वर्षीय मां फातिमा और एक माह की बेटी हानिया दवाई लेने लखनऊ जा रहे थे। इसी बीच हाईवे पर एक डंपर से कार की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में रूकैया को छोड़कर परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई, जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया गया कि अबरार, सेना में जवान था। हादसे में परिवार के 4 लोगों के साथ कार चालक की भी मौत गई। साथ ही हादसे का शिकार हुई कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं। फिलहाल, घायल रूकैया का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में SHO हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं।