logo

मैथन डैम में मछली पकड़ने गये युवक की तालाब में डूबने से मौत 

sucide1.jpeg

निरसा
निरसा के मैथन डैम के निचले हिस्से, हाइडल के निकट डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना शनिवार सुबह की है। इस बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि टेक्निशियन बैरक के रहने वाले धर्मेंद्र केवट उर्फ मोटू केवट डैम में रोज की तरह मछली पकड़ने गया था। यह उसका रोज का काम था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वो डैम में जा गिरा। इस समय धर्मेंद्र के साथ एक और युवक था। लेकिन इस युवक को तैरना नहीं आता था। केवट को पानी में डूबते देखकर उसने शोर मचाना शुरू किया। शोर की आवाज सुनकर आसपास से लोग डैम के निचले हिस्से की ओर दौडे। किसी तरह डूब रहे धर्मेंद्र केवट को लोगों ने डैम से बाहर निकाला। 

अच्छा तैराक था मृतक

आनन-फानन में उसे डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक केवट एक अच्छा तैराक था। लेकिन वह मिर्गी रोग का मरीज है। हो सकता है कि उसे डूबने के बाद मिर्गी का दौरा पड़ा हो। मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है। उसके परिवार मे अब मातम का माहौल है। मौत की सूचना पर मैथन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।