logo

लकड़ी चुनने गई महिला आयी IED ब्लास्ट की चपेट में, घटनास्थल पर ही मौत

IEDKOL.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल में IED ब्लास्ट से एक महिला की मौत हो गई है।  मृतक महिला का नाम गांगी सुरीन है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह सुबह जलावन के लिए लकड़ी चुनने जंगल गयी थी। तभी उसका पैर आईईडी में पड़ा और विस्फोट हो गया।  घटना गोईलकेरा थाना क्षेत्र के जाहेरगड़ा के पास की है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल के रास्ते पर कई आईईडी बम बिछा रखे हैं। महिला पाताहातु गाँव की बतायी जा रही है। पुलिस पूरे इलाके में अब सर्च अभियान चला रही है। आईईडी बम की चपेट में कोई दूसरा ग्रामीण ना आए इसके लिए पुलिस ग्रामीणों को उस क्षेत्र में जाने से फिलहाल रोक रही है। जानाकरी के मुताबिक कोल्हान जंगल के कई गांव के घरों के 100 मीटर के दायरे में आईईडी बिछी है। ऐसे में उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। पिछले पांच महीनों में कोल्हान इलाके में 6 ग्रामीणों की मौत हो गयी ।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT