logo

वोटर आइडी में अब ब्लैक एंड व्हाइट की जगह होगी कलर फोटो- जिला निर्वाचन पदाधिकारी का निर्देश 

88332211.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने आज समाहरणालय, रांची में निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी संबंधित बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाताओं का सत्यापन का कार्य 15 दिनों में पूरा करना है। इस दौरान उनको हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को वोटर लिस्ट की जांच कर संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भेजने के लिए कहा। नए मतदातों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया। ताकि नए मतदाता अपना बहुमूल्य मतदान कर पाए। उपायुक्त द्वारा बूथ लेबल ऑफिसर एप को 15 दिनों में अपडेट करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही डाटा वेरिफिकेशन अपलोड करते हुए ऑनलाइन इंट्री बढ़ाने को कहा एवं सभी बीएलओ को फार्म जेनरेशन पर ध्यान देने को कहा। कहा कि कार्य में लापरवाही होने पर बीएलओ और सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि वोटर आइडी में अगर ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो है तो उसे बदल कर रंगीन फ़ोटो लगायें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र में बिजली,  पानी, फर्नीचर, रैंप (दिव्यांग/वरिष्ठ नागरिक के लिए) और शौचालय का होना जरूरी है। 

मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण पर जोर 

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करने को कहा। साथ ही निर्देश दिया कि जर्जर मतदान केंद्र एवं पुराने मतदान केंद्रों के परिवर्तन स्थल की जानकारी दें। इसकी सूची बना कर उसे दुरुस्त कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की निर्वाचन कार्य में रुचि नही लेने वालें बीएलओ और सुपरवाइजर पर प्रपत्र-क गठित कर कार्रवाई की जायेगी। यह सुनिश्चित हो कि बीएलओ और सुपरवाइजर दिए गए निर्वाचन कार्य ससमय पूरा करेंगे।


 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N