द फॉलोअप डेस्कः
रांची यूनिवर्सिटी (आरयू) समेत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। राज्यपाल से मिलनेवालों में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील चंद्र दुबे, झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ डीके सिंह, झारखंड ओपेन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ टी एन साहू के नाम शामिल हैं।
उक्त अवसर पर राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा कि हमारे विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करें विद्यार्थियों को हर हाल में गुणात्मक शिक्षा सुलभ हो और एकेडमिक कैलेंडर का पूर्णतया पालन किया जाए। विश्वविद्यालय छात्रहित में सदा सक्रियता से कार्य करें। हमारे शिक्षण संस्थानों में सर्वत्र ज्ञान का माहौल हो तथा सभी अनुशासित होकर अपना काम करें। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त राज्यपाल से सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोपाल पाठक ने भी राज भवन में भेंट की और विश्वविद्यालय की स्थिति से अवगत कराया।