द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद के एसएनएमएमसीएच में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। मृतक 65 वर्षीय उदय शंकर राय को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल से लाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन दी, लेकिन परिजनों को बताया गया कि मरीज को रांची के रिम्स रेफर किया जा रहा है। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई, जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए फर्नीचर और चिकित्सा उपकरणों की तोड़फोड़ की। कई जीवन रक्षक दवाएं भी फेंक दीं। डॉक्टर और कर्मी वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया, जिससे अन्य मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एसके चौरसिया ने बताया कि पुलिस को पत्र लिखा गया है और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी में कार्यरत डॉक्टरों ने इस मामले में संस्थान की ओर से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।