logo

हादसा : बर्थडे मनाने पांडि-पुडिंग फॉल पहुंचे 2 युवक ड़ूबे, 1 शव बरामद; दूसरे की तलाश जारी

a4011.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, खूंटी:

खूंटी में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। बर्थडे पार्टी करने पांडीपुडिंग जलप्रपात पहुंचे 2 युवक नहाने के दौरान डूबे गये। एक का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। वाटरफॉल में लापता युवक का नाम आदि प्रजापति है। वह रांची के हरमू का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक वहां बर्थडे पार्टी करने पहुंचे थे। जलप्रपात में नहाने के दौरान दोनों डूब गये। 


 

Tags - Jharkhand NewsPandipuding WaterfallDrawnKhunti NewsAccident