logo

राज्य की आदिवासी औऱ हरिजन आरक्षित सीटों को खत्म करना चाहती है भाजपा- सुप्रियो भट्टाचार्य

sp0025.jpg

रांची 

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज पीसी कर कहा कि 28 नवंबर को झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन कर लिया जायेगा और ये सरकार किये गये वादों को पूरा करने में लग जायेगी। जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में लग जायेगी। जेएमएम नेता ने कहा कि लेकिन विपक्ष यानी बीजेपी के नेता जनता से मिले जनादेश और इंडिया गठबंधन की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने यहां के आदिवासियों औऱ मूलवासियों पर जो अपना नेतृत्व थोपा था, उनको भी ये जनादेश हजम नहीं हो रहा है। 
कहा कि परिणाम के बाद भी बीजेपी के नेताओं के मुंह से जो घृणा की भाषा निकल रही है, वो चिंताजनक है। कहा, जबकि हम शुरू से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव और मुद्दों पर चुनाव की बात करते रहे हैं। अभी बीजेपी की बैठक भी होगी। उसमें विधायक दल का नेता भी चुना जायेगा। कहा कि जिन क्षेत्रों में विष फैलाया गया था, जिन क्षेत्रों में जहर फैलाया गया था, इन इलाकों से भी उनका सुपड़ा साफ हो गया। कहा पूरे संथाल की 18 सीटों में से सिर्फ एक सीट उनको मिली है। कहा कि राजमहल से जो उनके विधायक थे, वे भी घुसपैठ मामले को, अपनी सरकार रहते हुए भी सदन में उठाते थे। लेकिन उनकी सरकार मानती थी कि यहां कोई घुसपैठ नहीं है। लेकिन इस बार उनकी जिद के कारण बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी कथित घुसपैठ की बातें करने लगा। 


कहा कि 2025 में जनगणना होने की संभावना है। इसके बाद परिसीमन भी होगी। हमलोगों ने पहले भी ये आशंका जाहिर की है कि जो यहां की आऱक्षित सीटें है, आदिवासी और हरिजन के लिए, उन पर इनका प्रहार होने जा रहा है। क्योंकि इन इलाकों के आदिवासी और हरिजन इनको भाते नहीं हैं। कहा कि इनको न दलित भाता है, न आदिवासी भाता है, न अल्पसंख्यक इनको भाता है और न युवा वर्ग को ये लोग पसंद करते हैं। कहा कि इनको किसान और महिलाएं भी नहीं भाती हैं। कहा कि आज से संसद का सत्र भी शुरू हो गया है। इसमें भी झारखंड की आरक्षित सीटों पर बात हो सकती है। कहा, संबंधित अधिकारियों को तय करना होगा कि परिसीमन के नाम पर आऱक्षित सीटों की संख्या अगर घटाई गई तो, ये सही नहीं होगा। 


सुप्रियो ने कहा कि बीजेपी की कोशिश है कि झारखंड की आरक्षित सीटों की संख्या कम की जाये। कहा, ये आशंका हम कई बार जाहिर कर चुके हैं। जेएमएम नेता ने कहा, हमने जब-जब जो भी आशंका जाहिर की है, वो सही साबित हुई है। हमलोग इनकी मनुवादी सोच को समझते हैं। कहा, इनका हमला इन सीटों पर या इन इलाकों में फिर से शुरू होगा। बीजेपी ये जानती है कि मूलवासी-आदिवासी में जब तक न दरार पैदा करो, धर्म के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, इनकी साजिश नहीं सफल होने वाली है। इनकी दुकान नहीं चलने वाली है। ये गंभीर विषय है। संसद का सत्र आज से शुरू है। इसमें आरक्षित सीटों को कैसे खत्म किया जाये, इस दिशा में चर्चा बीजेपी करेगी, ऐसी आशंका है। साथ ही उन्होंने विपक्ष से कहा कि हमारे जो भी प्रस्ताव राज्यपाल के पास लंबित हैं, उनको केंद्र तक पहुंचाने में विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाये ये उम्मीद हम करते हैं। कहा कि जेकेएलएम, जिसके प्रति जनता ने विश्वास जताया है, वो सरकार के साथ सकारात्मक दिशा में चलेंगे, ये आशा भी है।   
सुप्रियो ने आगे आजसू के नव निर्वाचित मांडू विधायक को संबोधित करते हुए कहा कि आपके नेता रोजगार की सरकार बनाने वाले थे, लेकिन वे खुद बेरोजगार हो गये। लेकिन आपने उनको रोजगार देने के लिए कदम आगे बढाया इसका स्वागत किया जाना चाहिये। 


 

Tags - Supriyo Bhattacharya Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News