द फॉलोअप डेस्क
बिहार में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से फार्मासिस्ट के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही 2473 फार्मासिस्टों की बहाली की प्रक्रिया पूरी होगी। साथ ही बताया कि बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग के 2 हजार 473 पद पर बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी है। साथ ही बहाली प्रक्रिया जल्द पूरी करने की बात भी कही है। मंगल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य में मानव बल की संख्या लगातार बढ़ाने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में प्रयत्नशील है।युवा वर्ग को मिलेगी रोजगार
वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में फार्मासिस्ट की बहाली से युवा वर्ग को रोजगार मिलेगा। साथ ही राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की देखभाल में भी उचित सहायता मिलेगी। इसी कारण लगातार बहाली प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य विभाग में हो रही विभिन्न पदों पर बहाली से युवा वर्ग में उत्साह है।मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवा वर्ग को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में ही हम भी बहाली प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। हमारे कार्यों की प्रशंसा राज्य की जनता ने भी उपचुनाव में NDA को मिली प्रचंड जीत के रूप में दी है। जानकारी हो कि बीते कई वर्षों से राज्य में फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति की मांग हो रही थी।