logo

हजारीबाग में हाथी के हमले से आदिवासी महिला की मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल

पोूपग1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत के सिमराढाब गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक जंगली हाथी के हमले में एक आदिवासी महिला की जान चली गई। मृतका की पहचान गांव की निवासी दशमी देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दशमी देवी सुबह-सुबह अपने मवेशी की तलाश में जंगल की ओर गई थीं। उसी दौरान एक जंगली हाथी ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वन विभाग द्वारा हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन भी घटना की निगरानी कर रहा है और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही गई है।