logo

चुनाव की घोषणा के दिन किए गए तबादले रद्द हों- भाजपा ने आयोग से की मांग 

bjp181.jpg

रांची 

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात की। मांग की कि 14/ 15 अक्टूबर 2024 को राज्य में जितने भी ट्रांसफर पोस्टिंग  हुए हैं इन सब की सूची मंगाई जाए एवं उसको सार्वजनिक किया जाए। सभी अधिकारी पदाधिकारी का जिनका तबादला पदस्थापना हुआ है उनका तबादला रद्द हो। उनको  चुनाव कार्य से दूर रखा जाए। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि एक तरफ दिल्ली में चुनाव आयोग झारखंड  चुनाव की घोषणा कर रहा था दूसरी तरफ सरकार तबादले पर  तबादले कर रही थी।

कहा कि स्वस्थ, निष्पक्ष  माहौल में चुनाव कराने के लिए इस तबादला को रद्द करना आवश्यक है। ट्रांसफर पोस्टिंग   की  सूची भी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को दी है। बहुत से तबादलों की सूची में अधिसूचना की तारीख 14 अक्टूबर एवं बहुत समय 15 अक्टूबर लिखा हुआ है और जिस प्रकार से तबादले हो रहे हैं उससे सरकार की मंशा स्पष्ट है। वो किसी तरह चुनाव जीतना चाहती है। 


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly