द फॉलोअप डेस्क
बुढ़मू थाना के छापर में रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। साथ ही इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार छापर निवासी अशोक लोहार 35 वर्ष चुरूगढ़ा से शुक्रवार रात बाजार करके बाइक से अपने साथी अमर लोहार के साथ घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान छापर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार अशोक लोहार और अमर लोहार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे अशोक लोहार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। उसका साथी अमर लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी मिलने पर, आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल अमर लोहार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद बुढ़मू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत को किया। शव को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N