logo

क्रिसमस और न्यू इयर पर योगी सरकार हुई मेहरबान, UP में रात 11 बजे तक खुली रहेंगी शराब दुकानें

WINE_SHOP.jpg

द फॉलोअप डेस्क 


उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार ने आगामी क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन को देखते हुए नरमी बरती है। योगी ने सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि राज्य में 24, 25 और 31 दिसम्बर की रात को शराब की दुकानों के खुलने की समय सीमा एक घंटे के लिए बढ़ा दी गई है। अब ये दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि इनके बंद होने का समय रात 10 बजे है। यानी एक घंटे की अतिरिक्त छूट दी गयी है। 


क्या कहा है योगी सरकार ने 

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने निर्णय लिया क्रिसमस और नए वर्ष पर शराब की दुकानें एक घंटे देर तक खुलेंगी। यानी 24-25 और 31 दिसंबर को शराब-बीयर और देशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से 11 बजे रात तक खुली रहेंगी। आम दिनों में ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती हैं। 

नए समय सीमा यह सुनिश्चित करती है कि लोग अपनी आवश्यकताओं को बिना किसी जल्दबाजी के पूरा कर सकें। हालांकि, राज्य सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया है कि कानून और व्यवस्था में कोई अवरोध न आए और दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों से संयमित व्यवहार की अपेक्षा की गई है। इसके अलावा, शराब विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी नियमों और विनियमों का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा न दें। आबकारी विभाग द्वारा इस दौरान निगरानी भी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। अगर घटना होती है तो दोषी और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। 


 

Tags - Liquor  shops Christmas New Year National News National News Update National News live