logo

बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कल लगेगा रोजगार मेला, 30 कंपनियां करेगी नियुक्ति

job1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राज्य के बेरोजगार युवाओं/युवतियों को निजी क्षेत्र में नौकरी देने के उद्देश्य से निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखंड  रांची के तत्वाधान में कल यानि 30 मई को 10:00 बजे से 04:00 बजे तक सरकारी आईटीआई परिसर हेहल में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दत्तोपंत ठेगड़ी रोजगार मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला में निजी क्षेत्र के 30 कंपनियां भाग लेने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वो अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा www. Rojgar.jharkhand.gov.in/www.nes.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के अपने सभी मूल प्रमाण पाने एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार के उपस्थित हों।  जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है उन्हें फिर से निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। चूंकि रिक्ति निजी क्षेत्र की है। चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा।

 

कई पदों के लिए होगी नियुक्ति 

रोजगार मेला में अधिकांश झारखंड राज्यान्तर्गत निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेने एवं इनके द्वारा अधिसूचित रिक्तियों में झारखंड राज्य अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 लागू होगा। इन रिक्तियों के विरुद्ध स्थानीय उम्मीदवार के रूप में लाभ प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंचलाधिकारी के स्तर का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। इस नियोजन में एमबीबीएस डिग्री धारी, नर्स, जीएनएम, नर्स रिसेप्शनिस्ट, ड्राइवर, डाइटिशियन, स्टाफ नर्स, रिलेशनशिप ऑफिसर, सिक्योरिटी गार्ड, फार्मासिस्ट, मेडिकल सुपरिटेंडें,ट आरएम सेल्स, सेल्स एग्जीक्यूटिव, अकाउंट असिस्टेंट, ट्रेनी इंजीनियर, होम केयर सर्विस, ऑफिस एग्जीक्यूटिव, गार्डनर, असिस्टेंट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, सिविल हेल्पर, टेलीकॉलर, खलासी, एचआर, एडमिन, अकाउंटें, ग्राफिक डिजाइनर मार्केटिंग मैनेजर जैसे सैकड़ों पदों के लिए कल यह रोजगार मेला लगेगा।


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N