logo

चतरा : दो छात्रों के बीच हुई नोकझोक, शिकायत पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा 

students.jpg

डेस्क:
नामांकन(Admission) के लिए निकाली गई रैली(March) के दौरान दो छात्रों के बीच हुई नोकझोंक और शिक्षक(Teacher) से शिकायत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला चतरा(Chatra) जिले के राजकीय मध्य विद्यालय उरेली का है,जहां के शिक्षक टुनटुन सिंह पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। दरअसल, शनिवार सुबह हंटरगंज थाना क्षेत्र में नामांकन प्रतिशत को बढ़ाने और लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकली गई थी। रैली में एक छात्र और छात्रा के बीच किसी बात को लेकर नोकझोक हो गई। जिसकी शिकायत(Complaint) छात्रा ने विद्यालय पहुंच कर शिक्षक टुनटुन सिंह(Tuntun singh) से कर दी। शिक्षक ने गुस्से में आकर छात्र पियूष राज की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे छात्र थोड़ी देर के लिए बेहोश(Unconscious) होकर जमीन पर गिर पड़ा।

 


पीड़ित छात्र के दोस्त ने दी परिजनों को सूचना
पीयूष की हालत देखकर उसके मित्र ने परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही छात्र की माँ स्कूल पहुंची। पिता अविनाश कुमार सिंह का कहना है कि विद्यालय में उनकी पत्नी को मामले को दबाने और छात्र के नामांकन रद्द करने की धमकी दी गई। इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए छात्र के पिता अविनाश सिंह ने चतरा के हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि ,खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से FIR  की कॉपी परिजनों को नहीं सौपी गई थी। आवेदन में प्रधानाचार्य रामानुज पाठक सहित शिक्षक टुनटुन सिंह और प्रमोद कुमार पर आरोप लगाया गया है।