logo

Ranchi : शब्दों के मायाजाल से जनता को छल रही है हेमंत सरकारः आजसू छात्र संघ

gautam_singh_ajsu.jpg

रांचीः

अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने झारखण्ड सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर कहा कि यह बजट  युवाओं, बेरोजगारों और छात्र- छात्राओं के लिए बजट में कुछ भी नहीं। यह बजट युवाओं एवं छात्र छात्राओं के लिए निराशाजनक है। सरकार आंकड़ों की बाजीगरी और शब्दों के मायाजाल से जनता को छलने का काम कर रही है।


रोजगार की बात ही नहीं
रोजगार सृजन के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है जबकि बेरोज़गारी इस राज्य का सबसे बड़ा मसला है। इस बजट में मध्यम एवं गरीब तबके के लिए किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गयी, ना ही सरकार की ओर से उनकी आजीविका एवं आय बढ़ाने के बारे में कोई ठोस प्रावधान, कार्ययोजना अथवा इच्छाशक्ति दिखाई देती है। 


बेरोजगारी भत्ता का एक पाई भी नहीं मिला 
सरकार ने प्रथम बजट में स्नातक और स्नातकोत्तर पास बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान किया था। दो वर्षों में बेरोजगारों को एक पाई नहीं मिला। बड़ी चालाकी से सरकार ने इस बजट में बेरोज़गारी भत्ता के विषय को ही गायब कर दिया। अगर सत्तारूढ़ दल अपने घोषणा पत्रों को पढ़ना नहीं चाहते और अपने चुनावी नारों को देखना-सुनना नहीं चाहते, तो यह उनकी भूल है कि राज्य की जनता तथा युवा और बेरोजगार को वह वादे और बातें याद नहीं है।