द फॉलोअप डेस्क, जामताड़ा
जामताड़ा से महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों के जत्थे को लेने आ रही पश्चिम बंगाल की एक बस मंगलवार को जामताड़ा पहुंचने से पहले पलट गई। मिहिजाम थाना क्षेत्र के 419 हाईवे पर स्थित रेल ओवरब्रिज के पास यह हादसा हुआ। बस जो पश्चिम बंगाल से प्रयागराज कुंभ यात्रा के लिए यात्रियों को लेने जामताड़ा आ रही थी, अनियंत्रित होकर पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना में बस के चालक और खालासी घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें तुरंत जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था इसलिए किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि बस यात्रियों को कुम्भ यात्रा पर ले जाने के लिए बंगाल से जामताड़ा आ रही थी।