logo

खूंटी के डीलबुरु जंगल में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

buru.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के डीलबुरु जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान डूंडी गांव निवासी राम सिंह मुंडा के रूप में हुई है। उसका शव जंगल में एक केंदु के पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर शनिवार शाम अड़की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगले दिन पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।


मृतक के बड़े भाई गुरुवा मुंडा ने बताया कि राम सिंह 23 अप्रैल की शाम शौच का कहकर घर से निकले थे और उसके बाद से लापता थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिले, तो 26 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।


परिजन खुद भी युवक की तलाश में जुटे हुए थे। इसी दौरान शनिवार की शाम डीलबुरु जंगल में पेड़ से लटका शव देखकर उन्हें सूचना मिली, जिसे पहचानने पर पता चला कि वह राम सिंह ही हैं। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हो सकती और किसी ने राम सिंह की हत्या कर शव को लटकाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।