द फॉलोअप डेस्क
FIITJEE के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) राजीव बब्बर को पिछले सप्ताह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर उस समय हिरासत में लिया गया जब वे कतर के दोहा से दिल्ली लौटे थे। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनसे पूछताछ की। यह कार्रवाई उस एफआईआर के बाद हुई, जो पूरे देश में मौजूद इस कोचिंग संस्थान चेन के खिलाफ दर्ज की गई थी। आरोप है कि वित्तीय संकट के चलते FIITJEE ने कई सेंटर अचानक बंद कर दिए थे और कर्मचारियों को वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया था।
दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में नाम आने के बाद राजीव बब्बर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। अधिकारियों के मुताबिक, बब्बर के दिल्ली पहुंचते ही उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। “एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनकी हिरासत की जानकारी EOW को दी, जिसके बाद EOW की एक टीम एयरपोर्ट पहुंची। टीम ने उन्हें अपनी कस्टडी में लेकर केस से जुड़े लेनदेन और FIITJEE के प्रबंध साझेदारों (Managing Partners) के साथ उनके संबंधों को लेकर पूछताछ की,” एक सूत्र ने बताया।
सूत्रों ने आगे कहा, “बाद में उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन उन्हें यह भी कहा गया कि जरूरत पड़ने पर फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।” इसके अलावा, उन्हें देश छोड़ने से मना कर दिया गया है, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। बता दें कि 12 मार्च को EOW ने पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित FIITJEE सेंटर से पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों की 192 शिकायतें मिलने के बाद संस्थान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। यह सेंटर जनवरी में अचानक बंद कर दिया गया था।