जमशेदपुर
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित दो बच्चों की मां ने सऊदी अरब में काम कर रहे एक युवक को हनीट्रैप का शिकार बनाया है। महिला ने युवक को अपने जाल में फंसा कर अबतक लाखों रुपये की उगाही की है। युवक ने इस पूरे मामले को लेकर आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
शिकायत के अनुसार, फेसबुक के माध्यम से महिला ने पहले युवक से दोस्ती की। इसके बाद उसे हनीट्रैप का शिकार बनाया गया। दरअसल, आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मांझीटोला निवासी शुभम दास ने 6 माह पूर्व बीटेक की पढ़ाई पूरी कर सऊदी अरब के एक बड़े कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी हासिल की। इस बीच टेल्को की रहने वाली शादीशुदा महिला ने उसे अपना फेसबुक फ्रेंड बनाया। फिर हनीट्रैप का जाल बिछाकर युवक को अपने चंगुल में फांस लिया। इसके बाद महिला ने युवक से 2.30 लाख की उगाही की। करीब 58,000 की ऑनलाइन शॉपिंग भी की। फिर महिला के दबाव में आकर युवक ने 4 जनवरी को सऊदी अरब में नौकरी छोड़ दी। उसके सेटलमेंट के जो 2.30 लाख रुपये मिले थे। इसे भी महिला ने अपने पास रख लिया।
इतना ही नहीं, 4 जनवरी को कोलकाता एयरपोर्ट से युवक को महिला जबरन अपने साथ होटल ले गयी। वहां साथ में रहकर उसके पैसे ले लिए और एक साथ रहने के कुछ तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली। महिला इन फोटो को आधार बनाकर अब युवक समेत पूरे परिवार को ब्लैकमेल कर रही है। फोटो वायरल करने की धमकी दे रही है।