logo

Ranchi : झारखण्ड के मनरेगा कार्यों को समझने असम से पहुंची थी टीम, ले गये अच्छे अनुभव

uiuiui1.jpg

रांचीः

27 से 29 जून तक सेस्टा (SESTA) संस्था, असम का झारखण्ड में तीन दिवसीय एक्स्पोजर विजिट किया गया। इस विजिट का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड में मनरेगा के कार्यों को समझना एवं यहां किस प्रकार से विभिन्न हितधारक मिलकर कार्य करते हैं उसकी जानकारी हासिल करना था। इसके साथ ही यहां के आजीविका के ऊपर किये गये कार्यों को समझना तथा यहां के अच्छे अनुभवों को लेकर जाना और ऐसे ही असम में क्रियान्वित करना उनका उद्देश्य था। इस 40 सदसीय टीम में चिरांग जिले के तीन प्रखंडों से इंजिनियर, ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान, पंचायत चेयरमैन के साथ सेस्टा संस्था के 6 सदस्य भी शामिल थे।

 


तीन दिन चला प्रोग्राम 
इस पूरे तीन दिन के प्रोग्राम के पहले दिन प्रदान संस्था के सहयोग से बोकारो जिले के पेटरवार एवं कसमार प्रखण्ड में मनरेगा के कार्यों के दिखाया गया साथ-ही-साथ वहां के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक हुई जिनके द्वारा मनरेगा के कार्यों से अवगत कराया गया। इसके आलावे प्रखण्ड में महिला मंडल विभिन्न हितधारक के साथ मिलकर कैसे काम कर रही है उन सारी चीजों को विस्तारपुर्वक असम से आये टीम को जानकारी दिए। प्रोग्राम के दूसरे दिन टीम को खूंटी जिले के तोरपा प्रखण्ड एवं गुमला जिले के कामडारा प्रखण्ड में लोगों को मनरेगा के कार्यों से अवगत कराया गया तथा मनरेगा अंतर्गत विभिन्न कार्यों जैसे आम बागवानी, कुआं, ट्रेंच-कम-बंड, तालाब, डोभा आदि विभिन्न संरचना को दिखाया गया। कामडारा प्रखण्ड में टीम के लोगों को मनरेगा के प्लानिंग प्रोसेस को मानचित्र के माध्यम से समझाया गया। विजिट के दौरान खूंटी जिले के उप-विकास आयुक्त के मिलने का अवसर प्राप्त हुआ और उनके द्वारा जिले से मनरेगा के कार्यों के मॉनिटरिंग सिस्टम को लेकर एवं क्रियान्वयन के सम्बन्ध में टीम के साथ चर्चा हुई। 


अनुभवों को साझा किया गया
तीसरे और अंतिम दिन सप्त्रिशी सेवा भवन, तुपुदाना, रांची में एक बैठक कर पिछले दो दिनों का अनुभवों को साझा किया गया एवं उनके द्वारा झारखण्ड के कार्यों को काफी सराहा गया। विशेष रूप से एक्टिव महिला समूहों को धन्यवाद दिया जिन्होंने काफी एनर्जी के साथ कार्यों को अंजाम दिया है। इस बैठक में राज्य के मनरेगा सेल, ग्रामीण विकास विभाग से अनुपम भारती एवं मनरेगा प्लानिंग सेल से निहार मोहंती हिस्सा लिए जिन्होंने राज्य मनरेगा के कार्यों को कैसे क्रियान्वयन करती है उसके बारे में साझा किया। उन्होंने विशेष रूप से बिरसा हरित ग्राम योजना एवं दीदी बगिया योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

 

इसके आलावे उन्होंने यह भी बताया कि राज्य कैसे विभिन्न हितधारक राज्य, जिला, प्रखण्ड, पंचायत, जे.एस.एल.पी.एस., महिला समूह, लाभुक, एवं मजदुर, के साथ पारदर्शी रूप से क्रियान्वयन में सहयोग करती है। अंत में प्रदान संस्था के तारक नाथ दास के द्वारा प्रदान संस्था के द्वारा शुरू से मनरेगा के कार्यों को विस्तार रूप से जानकारी दिया गया। साथ ही साथ प्रदान के बिन्जू अब्राहम, बाला देवी एवं सौरभ दत्ता के द्वारा भी संबोधन किया गया। 
कार्यक्रम में असम टीम के द्वारा उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का सञ्चालन असम टीम के तरफ से बिटूपन गोगोई एवं प्रदान से तारक नाथ दास के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में असम टीम से प्रियंका, अपराजिता, तृष्णा, अंकुश आदि एवं प्रदान टीम से धनञ्जय कुमार उपस्थित थे।