logo

भाजपा की सरकार में शिक्षकों से दारू बिकवाया गयाः रामदास सोरेन

jjj.jpg

द फॉलोअप डेस्क

हम जमीन से स्वर्ग तक पहुंच रहे हैं

विधानसभा में स्कूली शिक्षा विभाग की अनुदान मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विभागीय मंत्री रामदास सोरेन ने कई तरह की चौंकानेवाली बातें कही। उन्होंने भाजपा विधायक नीरा यादव के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह सदन का वाकआउट कर गयी हैं। उन्हें बताना चाहिए था कि उनकी सरकार में शिक्षकों से दारू नहीं बिकवाया गया। इस पर भाजपा विधायक नवीन जायवाल ने गंभीर आपत्ति भी व्यक्त की। उन्होंने इस पंक्ति को सदन की कार्यवाही का पार्ट (स्पंज) नहीं बनाने का स्पीकर से आग्रह किया। सोरेन शिक्षा विभाग से अधिक झारखंड आंदोलन की चर्चा की। गुरुजी क्रेडिट कार्ड प्रारंभ करने की उपलब्धियों को गिनाने के क्रम में वह कह गए-हम लोग दिशोम गुरु के माध्यम से छात्रों को शिक्षा ऋण दे रहे हैं।रामदास सोरेन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विकास हो रहा है। जैसे जैसे नयी तकनीकों का उपयोग रहा है, शिक्षा का बहुत विकास हो रहा है। हम जमीन से स्वर्ग तक पहुंच रहे हैं।

जल्द जनजातीय भाषा के शिक्षकों की होगी नियुक्ति

स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा की जिलावार रिपोर्ट प्राप्त कर ली गयी है। जिलावार किस भाषा की पढ़ाई होगी, इसका रिपोर्ट कलेक्ट कर लिया गया है। हो, मुंडारी, कुरमाली व अन्य क्षेत्रीय व जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति।

तीन जिलों में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर खुलेंगे स्कूल

तीन जिलों, बोकारो, गोड्डा और चाईबासा में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर स्कूल खोले जाएंगे। ताकि हमारे गरीब बच्चे भी इंजीनियरिंग, मेडिकल व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें। उन्होंने बताया कि मेडिसीनल प्लांट भी लगाने पर जोर दिया जा रहा है।

Tags - jharkhand newsramdas sorenjmm