logo

प्रभात खबर के प्रधान संपादक को धमकी मामले में होटवार जेल के सुपरिटेंडेंट तलब, 2 जनवरी को पूछताछ

ed50.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास से लगातार धमकी भरे कॉल के संदर्भ में ईडी ने अब जेल सुप्रिटेंडेंट को समन जारी कर पूछताछ के लिए ईडी दफतर बुलाया है। इस मामले में 2 जनवरी को पूछताछ की जानी है। इसके अलावा ईडी ने जेल सुप्रिटेंडेंट से शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के सेल की सीसीटीवी फुटेज की भी मांग की है। ऐसा बताया जा रहा है कि योगेंद्र तिवारी के सेल से ही फोन कर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को धमकी दिया गया है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां जेल के अंदर से ईडी के गवाहों को धमकी दिया गया है।   


क्या है पूरा मामला
प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) से धमकी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रभात खबर में छपी खबरों का उल्लेख करते हुए योगेंद्र तिवारी नाम से धमकी दी गई है। फोन नंबर- 0651-2911807 से आशुतोष चतुर्वेदी को धमकी दी गई है। इस मामले में वरीय संपादक विजय पाठक ने गृह सचिव, डीजीपी, रांची के डीसी, एसएसपी, कारा महानिरीक्षक और बिरसा मुंडा कारा के अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वरीय संपादक विजय पाठक को भी आया फोन
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को मोबाइल फोन पर धमकी दी गई। उनके नंबर पर सुबह 8.28 मिनट पर फोन आया था। धमकी योगेंद्र तिवारी के नाम पर दी गई। कुछ देर बाद वरीय संपादक विजय पाठक के मोबाइल नंबर पर भी फोन आया। उनके नंबर पर सुबह 8.34 बजे से लेकर 8.50 बजे के बीच फोन आया। हालांकि, इस दौरान बात नहीं हो पाई। छानबीन पर पता चला कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से फोन किया गया था।