logo

जॉब दिलाने के नाम पर आदिवासी महिला से ठग लिये 37 लाख रुपये, इस शहर में हुआ कारनामा 

FRAUD4.jpg

गोड्डा

जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आदिवासी महिला से 37 लाख रुपये सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिये गये। इस बाबत पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के हुर्रा-सी प्रोजेक्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया है। थाने में दिए आवेदन में बसडीहा गांव की पीड़ित महिला तालाबिटी किस्कू ने कहा है कि 21 मई, 2019 से लेकर अब तक उसने दीनेश मुर्मू, जिला परिषद, बोआरीजोर (दक्षिणी) को कुल 37 लाख रुपये दिए हैं। इनमें से 9.50 लाख रुपये दीनेश मुर्मू को और 9.30 लाख रुपये उनकी पत्नी रीना सोरेन को चेक के माध्यम से दिए गए। इसके अलावा 18 से 20 लाख रुपये नकदी दिए गए हैं। महिला द्वारा चेक की फोटोकॉपी भी संलग्न की गई है।

पीड़ित महिला ने कहा है कि चार साल बीतने के बावजूद उसे नौकरी नहीं मिली है और उसे बार-बार झूठे आश्वासन दिए गए। जब भी वह दीनेश मुर्मू के घर भलगोड़ा डुमरिया थाना राजाभिठा जाती है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है, जिससे वह बेहद डरी हुई है। महिला ने थाना प्रभारी से इस मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि उसे न्याय मिल सके।

Tags - Tribal woman job Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand