logo

संत जेवियर्स कॉलेज में 7 मार्च को आयोजित होगा स्टूडेंट्स फिल्म फेस्टिवल, जानिए क्यों है ये छात्रों के लिए खास 

FILM_FESTIVAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के संत जेवियर्स कॉलेज में आगामी 7 मार्च को स्टूडेंट्स फिल्म फेस्टिवल ‘सायनोश्योर’ का आयोजन किया जा रहा है। यह फिल्म फेस्टिवल मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संत जेवियर्स कॉलेज के साथ-साथ अन्य कॉलेजों के छात्र भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। 

इस फेस्टिवल के दौरान विभिन्न कॉलेजों के छात्र अपनी बनाई डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्में प्रदर्शित करेंगे। इस अवसर पर नेशनल अवार्ड विजेता फिल्मकार मेघनाथ, बीजू टोप्पो और श्रीप्रकाश भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। 

गौरतलब है कि सायनोश्योर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत संत जेवियर्स कॉलेज रांची ने 2010 में की थी। इसका मकसद छात्रों को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे फिक्शन फिल्म और डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और फिल्म निर्माण को प्रदर्शित कर सकें। 
 

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News St. Xavier's College Students Film Festival Cynosure