द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के दादरी थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में बने सेप्टिक टैंक में भरे पानी में खेलते समय आठ साल का बच्चा गिर कर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चे के परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दादरी थाने में दर्ज करवायी थी। दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता राहुल ने बताया कि रविवार शाम को उनका 8 वर्षीय बेटा विधान घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं आया। उन्होंने बताया कि इसके बाद परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की, और उसकी गुमशुदगी थाना दादरी में दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि सोमवार को तलाशी के दौरान मकान में बने गढ्ढे मे बच्चे का शव दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।