logo

पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, नक्सली कैंप से 2 IED समेत कई सामान बरामद 

IED21.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस और CRPF की 60वीं बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाकर टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी वनग्राम के पास एक नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया। नक्सली कैंप से 2 IED (प्रत्येक 10 किलो), 58 डेटोनेटर (29 डुअल डेटोनेटर ट्यूब) और 5 बंडल कॉर्डेक्स वायर बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा कारणों से सभी विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया।  

कैंप से एक देशी पिस्तौल, 2 देशी कार्बाइन और एक देशी बोल्ट एक्शन राइफल जब्त की गई। इसके अलावा 303 बोर के 13 राउंड, 7.62 एमएम के कई राउंड और एक पिस्टन रॉड भी बरामद हुए। वहीं, 3 वॉकी-टॉकी, 6 नक्सली वर्दियां, 2 बैनर और 95 स्पाइक रॉड भी मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, भाकपा (माओवादी) का पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा कोल्हान जंगल में छिपा हो सकता है। इसके अलावा अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो और सागेन अंगरिया जैसे नक्सली नेता भी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं।  


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News West Singhbhum Naxalite camp IED recovered