logo

चाईबासा में स्पेशल वाहन चेकिंग अभियान शुरू, भाजपा ने बताया तुगलकी फरमान

CHEKING.jpg

द फॉलोअप डेस्क    

पश्चिमी सिंहभूम- चाईबासा डीसी के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग और अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकपोस्ट गठित किया गया। इसे लेकर सभी चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट, कर्मचारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसके बाद चाईबासा जिला और अन्य जिला से जाने वाली सभी दो पहिया, चार पहिया एवं बसों की सघन जांच की जा रही है। यह चेकिंग अभियान 10 अप्रैल यानि आज दिन के 2:00 बजे से लेकर 11 अप्रैल की दोपहर 2:00 बजे तक चलाया जाएगा।


यह भी पढ़ें: जनमुद्दों को लेकर भाजपा कैसे करती है संघर्ष ये कल देखेगी जनता- लक्ष्मीकांत वाजपेयी

सरकार मशीनरी का कर रही दुरुपयोग- दीपक प्रकाश

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एंव सांसद दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता ने बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर सरकार मशीनरी का दुरुपयोग कर आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि सरकार ने सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी, थानों, जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पत्र जारी कर वाहनों के सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया है। इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम से डर गई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT