logo

जनमुद्दों को लेकर भाजपा कैसे करती है संघर्ष ये कल देखेगी जनता- लक्ष्मीकांत वाजपेयी

bjp_laxmikant.jpg

द फॉलोअप डेस्क

11 अप्रैल यानि कल जनता देखेगी जनमुद्दों को लेकर भाजपा कैसे संघर्ष करती है। ये बात प्रदेश भाजपा के प्रभारी सह राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने 10 अप्रैल सोमवार को रांची ग्रामीण जिला भाजपा के नगड़ी, ओरमांझी, पिठौरिया एवं नामकुम मंडल की बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि कल के सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा जिन मुद्दों को उठायेगी वे सभी मुद्दे राज्य की जनता के हित के मुद्दे होंगे। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि एक लाख की संख्या में पूरे राज्य भर से पार्टी के कार्यकर्ता सकड़ पर उतर कर हेमंत सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करेगी। इस मौके पर वाजपेयी ने  कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की बेटी और न यहां की खनिज संपदा सुरक्षित है। उन्होंने कहा भ्रष्ट्रचार चरम पर है खनिज संपदा की लूट मची हुई है। युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कल भाजपा का सचिवालय घेराव, ट्रैफिक पुलिस की आम लोगों से अपील, इस रास्ते का करें प्रयोग

भाजपा ने हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का दिया नाम

भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई ने कल होने वाले कार्यक्रम को हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का नाम दिया है। कल बीजेपी नेता-कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस्तीफा मांगेंगे। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, ग्रामीण विकास और विधि-व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है। कल, बीजेपी नियोजन नीति और 1932 के खतियान पर भी हेमंत सोरेन सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। बैठक में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, सांसद संजय सेठ, आरती कुजूर,आरती सिंह, रामकुमार पाहन,जैलेंद्र महतो, शशिभूषण भगत, अमरनाथ चौधरी, अरुणचंद गुप्ता,राकेश केसरी, अशोक मुंडा, गोपाल महतो, दिलीप मेहता, केदार महतो, चूड़ामणि महतो आदि सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT