logo

बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ पिता की नजदीकियां बढ़वाई, फिर बोरवेल में धकेलकर जिंदा जलाया

BORE.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
लखनऊ में पिता की हत्या बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर कर दी। दोनों के बीच जमीन को लेकर अक्सर विवाद था। बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर गुरुवार (12 दिसंबर) को पिता को बोरवेल में ढकेल दिया। इसके बाद ऊपर से पुआल डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। पुलिस ने आरोपी बेटे धर्मेश (26) और उसकी प्रेमिका संगीता (24) को गिरफ्तार किया है। निगोहां के रामपुर गांव निवासी किसान रामू रावत (44) गुरुवार शाम घर से खाना लेकर खेत की रखवाली करने के लिए गया था। शुक्रवार सुबह खेत में बने 30 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में जला हुआ शव मिला था। शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले थे। रामू की बेटी जूली ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने बेटे समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।


जायदाद में हिस्सा नहीं मिलने का डर
पुलिस की जांच के अनुसार, आरोपी बेटे को शक था कि उसके पिता उसे जायदाद में हिस्सा नहीं देंगे। इस बात से नाराज होकर उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर साजिश रची। बेटे ने अपनी प्रेमिका से अपने पिता की नजदीकियां बढ़वाईं ताकि वह जमीन अपने नाम करवा सके। योजना के अनुसार प्रेमिका उसके पिता के करीब जाएगी और अवैध संबंध बनाएगी। इस रिश्ते का फायदा उठाकर पिता पर दबाव डाला जाएगा कि वे अपनी जमीन और संपत्ति बेटे और उसकी प्रेमिका के नाम कर दें। घटना की रात आरोपी दुर्गेंश अपनी प्रेमिका संगीता को पिता के पास ले गया। वहां दोनों ने मिलकर पिता से जमीन उनके नाम करने की मांग की। पिता ने इसका विरोध किया, जिससे तीनों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में गुस्साए बेटे ने अपने पिता को धक्का देकर बोरवेल में गिरा दिया।


इसके बाद जलता हुआ पुआल बोरवेल में डालकर पिता को जिंदा जला दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद पिता का मोबाइल लेकर और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट और जलाकर मारने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। DCP केशव कुमार और एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी और टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझाई।