logo

हाईवे पर बस और ट्रक की सीधी टक्कर में 6 लोगों की गयी जान और 10 घायल, यहां हुआ रोड एक्सीडेंट

bus017.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

गुजरात के भावनगर जिले में भीषण सड़क हुआ है। भावनगर-तलाजा हाईवे पर एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा तलाजा तालुका गांव के ट्रैपज के पास हुआ। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना के बाद 108 और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल लेकर गए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कर रही है।


इस मामले की जानकारी देते हुए एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। वहीं, पुलिस अक्षीक्षक के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और आठ से दस अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का दाहिना अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


 

Tags - Collision highway National News National News Update National News live Country News