logo

शादी के 43 साल बाद बुजुर्ग जोड़े ने लिया तलाक, हसबैंड ने गुजारे के लिए दिए 3 करोड़

ात्ा.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हरियाणा के करनाल जिले में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती ने शादी के 43 साल बाद तलाक ले लिया। पति ने पत्नी को गुजारे के लिए जमीन बेचकर 3.07 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। वर्तमान में पति की आयु  69 साल व पत्नी की आयु 73 साल है। इस दंपती का विवाह 27 अगस्त 1980 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। इस जोड़े को 3 बच्चे हैं। दंपती आठ मई 2006 से अलग रहने लगे थे। पति ने करनाल की पारिवारिक अदालत में मानसिक क्रूरता के आधार पर तलाक की याचिका दायर की थी। लेकिन जनवरी 2013 में पारिवारिक अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद हाईकोर्ट में तलाक की अपील दायर की।


पति-पत्नी ने विवाह खत्म करने पर जताई सहमति
हाई कोर्ट ने इस साल चार नवंबर को इस मामले को सुलह और समझौते के लिए मध्यस्थता केंद्र को भेजा। मध्यस्थता के दौरान दोनों पक्ष यानी पति, पत्नी और उनके तीनों बच्चों ने 3.07 करोड़ रुपये के भुगतान पर विवाह समाप्त करने पर सहमति जताई। समझौते के अनुसार पति ने अपनी कृषि भूमि बेचकर 2.16 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट पत्नी को दिया। इसके अलावा गन्ने की फसल सहित विभिन्न फसलों की बिक्री से अर्जित आय से पति द्वारा जे-फार्म के तहत 50 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया।


संपत्ति पर नहीं होगा कोई अधिकार
समझौते में यह स्पष्ट किया गया कि 3.07 करोड़ रुपये की राशि स्थायी गुजारा भत्ता मानी जाएगी। इस राशि के बाद पत्नी और बच्चे, पति या उनकी संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं जताएंगे। यहां तक कि पति की मृत्यु के बाद भी उसकी संपत्ति पर पत्नी और बच्चे दावा नहीं कर सकेंगे।